बलिया। किसान मजदूर इंटर कालेज, चकफूल के पूर्व प्रबंधक फैयाज खां का निधन भिलाई छत्तीसगढ़ में हो गया है. जिसकी सूचना मिलते ही विद्यालय में शोक की लहर दौड़ गयी. विद्यालय में एक शोक सभा का आयोजन कर प्रधानाचार्य हफीजुर्रहमान एवं अध्यापकों ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालने के उपरांत दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गयी. इसके उपरांत शोक में विद्यालय बंद कर दिया गया.