
हल्दी,बलिया.स्थानीय थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर स्थित भरसौता पेट्रोल पम्प के पास सोमवार की देर शाम पेट्रोल लेने जा रहे मोटरसाइकिल सवार सहतवार थाना क्षेत्र के हरपुर निवासी गणेश यादव(36)पुत्र शिव मुन्नी यादव अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया.
आस पास के लोगो व सूचना पर पहुची हल्दी पुलिस की मदद से 1033 एम्बुलेंस से घायल गणेश को जिला अस्पताल भेजा गया.लोगो ने बताया कि गणेश हल्दी के गैस एजेंसी पर कार्य करता हैऔर वह अपने गाँव जाने के लिए अपनी मोटरसाइकिल में पेट्रोल भरवाने जा रहा था.
रिपोर्टर:-आरके