डिप्लोमा इंजीनियर निकालेंगे मोटरसाइकिल रैली

बलिया। उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ ने मंगलवार को मोटरसाइकिल रैली निकालने का फैसला किया है. सोमवार को लोक निर्माण विभाग के परिसर में इंजीनियर मनोज मोहन शर्मा की अध्यक्षता में सभा हुई.

श्री शर्मा ने कहा कि मंगलवार को मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी, जो लोक निर्माण विभाग से शुरू होकर जिला पंचायत, नलकूप विभाग, मिढी चौराहा, एनसीसी चौराहा, सिंचाई विभाग, विकास भवन, जल निगम होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर सभा में बदल जाएगी. बैठक को राहुल सिंह, लाल बिहारी प्रसाद, सत्यवान सिंह, मनोज कुमार श्रीवास्तव, धीरेंद्र कुमार, मुन्ना यादव, पीपी राय, गणेश यादव, तेजबहादुर पासवान, विजय यादव, मिथिलेश कुमार, छेदीलाल, महेश कुमार, उदयराज गुप्ता ने संबोधित किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’