सहतवार ,बलिया. गुरुवार की शाम को सहतवार बांसडीह मार्ग पर ईट भट्ठे के पास मोटरसाइकिल की छिनैती से लोगों में दहशत फैल गया है. इस मामले में सहतवार थाने में तहरीर दे दी गयी है. पुलिस तहरीर लेकर मामले की छानबीन में जुट गयी है.
बताया जा रहा है कि बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के सोनवली निवासी श्रवन राजभर पुत्र ओमप्रकाश राजभर अपने सुपर एक्सप्लेण्डर मोटरसाइकिल से किसी रिश्तेदारी में गया था. गुरुवार की शाम को अपने घर लौट रहा था. अभी सहतवार बांसडीह मार्ग पर ईट भट्ठा के पास पहुंचा ही था कि तीन चार की संख्या में युवकों ने हाथ के इशारे से गाड़ी रुकवाकर मारपीट कर मोटरसाइकिल छीन ली. इस मामले में सहतवार थाने मे तहरीर दे दी गयी है. पुलिस तहरीर लेकर छानबीन में जुट गयी है.
(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)