मां एलर्ट नहीं होती तो वह बच्ची को लेकर भाग जाती

रसड़ा (बलिया)| स्थानीय रेलवे स्टेशन पर एक पाच वर्षीय बालिका को ले कर एक महिला भाग रही थी. इसकी भनक लगने पर मां ने शोर मचाया तो वह महिला बच्ची को छोड़ कर भाग खड़ी हुई.

इसे भी पढ़ें – बाढ़ राहत से क्यों वंचित है करइल क्षेत्र

कोतवाली क्षेत्र के राजमलपुर निवासी अनिता देवी अपने पति के साथ डाउन साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन से स्टेशन पर उतरी. उनके पति समान ट्रेन से उतार रहे थे. इसी बीच एक महिला उनकी पांच वर्षीय अलीजा को अपने साथ लेकर जाने लगी. तब तक अनीता देवी ने देखा की उसकी पुत्री समान के पास खड़ी नहीं है तो चीखने चिल्लाने लगी. इसके बाद उनकी नजर उस महिला पर पड़ी जो बच्ची को ले जा रही थी. उन्होंने शोर मचाया तब तक महिला मौके की नजाकत देख भाग खड़ी हुई. मगर बच्ची को छोड़ गई.

इसे भी पढ़ें – पेड़ से टकराया डीसीएम, ड्राइवर-क्लीनर की मौत

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’