

सिकंदरपुर(बलिया)।थाना क्षेत्र के हरदिया गांव में मां की डांट से आक्रोशित हो 17 वर्षीय लड़की ने शरीर में आग लगा लिया. जिससे वह बुरी तरह झुलस गई. इलाज हेतु उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गांव के वीरेंद्र यादव की पुत्री रीमा को उसकी मां ने किसी बात को लेकर डांट दिया, जिस पर आक्रोशित हो मिट्टी का तेल अपने शरीर पर छिड़क कर आग लगा ली. जिससे झुलस कर जमीन पर गिर छटपटाने लगी. उसकी हरकत को देख परिवार वाले सकते में आ गए. तत्काल ही इलाज हेतु उसे स्थानीय सीएचसी लाए जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
