एसपी इण्टर कॉलेज के प्रबन्धक को मातृशोक

बिल्थरारोड (बलिया)। क्षेत्र के जिउतपुरा भिटौरा स्थित एसपी इण्टर कॉलेज के प्रबन्धक बसन्त यादव की माता फूलमती देवी (65 वर्ष) का निधन शनिवार को उनके गांव जिउतपुरा में हो गया. वह लम्बे समय से अस्वस्थ चल रही थी. निधन की खबर सुनते ही उनके घर पर शुभेच्छुओं का तांता लग गया. उनका अन्तिम संस्कार दोहरीघाट स्थित सरयू नदी के तट पर किया जायेगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’