रसड़ा (बलिया)। रसड़ा कासिमाबाद मार्ग स्थित अखनपुरा पेट्रोल पम्प के समीप बुधवार की शाम डीसीएम के धक्के से बाइक सवार मां-बेटे गम्भीर रूप से घायल हो गए.
दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया. वहां महिला की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. पुर पकड़ी निवासी बिंदू देवी (45) पत्नी हरेन्द्र बाइक द्वारा मायके सिलहटा से बाजार करने के लिए रसड़ा आ रही थी. इसी दौरान अखनपुरा पेट्रोल पम्प के समीप डीसीएम के धक्के से घायल हो गईं. बिंदु देबी समेत बाइक सवार उनका पुत्र पंकज (19) घायल हो गया. इस हादसे में बिंदू देवी की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.