सरयू की भेंट चढ़ी मनियर के गांवों की 50 एकड़ से अधिक की फसल

बांसडीह (बलिया) से रविशंकर पांडेय

सरयू (घाघरा) के बाढ़ के पानी से ककर्घट्टा खास, रिगवन छावनी और राजी दियर के किसानों को काफी नुकसान हुआ है.

किसान राजेन्द्र पाठक, बिद्या पाण्डेय, मोहन पाठक, सत्यनारायण पाण्डेय, हरे राम पासवान, राजाराम पासवान, हरे कृष्ण पासवान, केशव प्रसाद, रामप्रवेश सिंह, शिव कुमार, राजेश कुमार पासवान, रमाशंकर, रंग लाल साहनी, विनोद साहनी, रामलाल साहनी, दीनदयाल साहनी, हरदेव साहनी, हीरा शर्मा, केदार शर्मा, शंभू साहनी की फसल को सरयू (घाघरा) नदी की भेंट चढ़ चुकी है. डेढ़ किलोमीटर के इलाके में लगभग 50 एकड़ से अधिक जमीन कटान में जा चुकी हैं.

इन किसानों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है. प्रशासन ने किसी प्रकार की सहायता नहीं प्रदान की गई है. इसी क्रम में बुधवार को नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के बांसडीह विधानसभा इकाई अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में सरयू नदी के बाद प्रभावित गाँवों मनियर टुकड़ा नं. 2, ककर्घट्टा, रिगवन छावनी, सुल्तानपुर, ताहिरपुर, पर्वतपुर, सारँगपुर, रघुबरनगर, रामपुर नम्बरी, रेगहा आदि गाँवों का दौरा किया.

इसमें प्रमुख प्रतिनिधि अशोक यादव, संकल्प सिंह, दीप्तमान सिंह, राहुल, छोटक राजभर, अरविंद यादव, अवधेश यादव, रमाशंकर यादव, उमेश सिंह, भरत, नंदजी यादव आदि मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’