
Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/BalliaLIVE
आशीष दूबे, बलिया
बलिया. उत्तर प्रदेश सरकार के 37 करोड़ वृक्षारोपण अभियान के तहत बुधवार को बलिया जनपद में “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” महाअभियान के अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया में आयोजित किया गया।
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह एवं जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने वैदिक मंत्रोचार के साथ एक पेड़ मां के नाम पर पौधारोपण किया गया। उन्होंने पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए सभी अधिकारियों/कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियो को शपथ दिलाई गई।
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
उपस्थित लोगों ने ‘पौधे लगाऊंगा तथा उनके संरक्षण और पालन पोषण का दायित्व निभाऊंगा, मैं पर्यावरण संरक्षण जलवायु, संतुलन और जैव विविधता को बनाए रखने हेतु अधिक लोगों को वृक्षा रोपण के लिए प्रेरित करूंगा, मैं संकल्प लेता हूं कि अपने परिवार मोहल्ले, गांव, संस्थान को हरा भरा बनाने में सहयोग करूंगा, वृक्ष हमारे जीवन का आधार है, मैं उनकी रक्षा जीवन भर करता रहूंगा’ की शपथ ली।
जनपद बलिया में 41.52800 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें ग्राम विकास विभाग में 16.64 लाख पौधे, वन विभाग में 11.30 लाख पौधे, कृषि विभाग में 5.10 लाख पौधे, पंचायती राज विभाग में 02 लाख पौधे, शिक्षा विभाग (बेसिक, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा सम्मिलित) 85.400 पौधे लगाए गए। साथ ही जनपद के 23 विभाग, 17 विकासखंड, 940 ग्राम पंचायत, 02 नगर पालिका, 10 नगर पंचायत, 25 नर्सरी, कुल 65.93 पौधे लगाए गए।
जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के जयप्रकाश नारायण सभागार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह एवं जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चंद्रशेखर के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसमें पर्यावरण संरक्षण व वृक्षारोपण की महत्ता पर व्यापक चर्चा हुई। कार्यक्रम की शुरुआत आगंतुक अतिथियों के पारंपरिक स्वागत से हुई। इसके पश्चात सामाजिक वानिकी प्रभाग, बलिया के प्रभागीय निदेशक अपूर्व दीक्षित ने उत्तर प्रदेश सरकार और बलिया वन विभाग द्वारा गत 8 वर्षों में प्राप्त की गई उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय मिश्र एवं पूर्व केबिनेट मंत्री नारद राय ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए वृक्षारोपण को जन आंदोलन बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। वृक्षारोपण महा अभियान 2025 के नोडल अधिकारी एवं सचिव, लोक निर्माण विभाग बलिया, श्री प्रकाश बिन्दु ने उपस्थित जनसमूह को ‘पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ’ का संदेश देते हुए समयबद्ध वृक्षारोपण व उनकी देखभाल पर विशेष जोर दिया। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने भी कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए पर्यावरण संतुलन में वृक्षों की भूमिका को रेखांकित किया।
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि पर्यावरण को संतुलित बनाकर रखें। उत्तर प्रदेश सरकार के नेतृत्व में आज 37 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे और अपने आप में बहुत कीर्तितिमान है। उत्तर प्रदेश की जनसंख्या से कही ज्यादा एक दिन में पौधे लगाए जाएंगे। यह जीवन के लिए बहुत जरूरी है, पूर्व में पौधे लगाए गए थे जिसमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा सुरक्षित रहे।
‘एक पेड़ माँ के नाम’ की पहल की शुरुआत करते हुए पेड़ को माँ के समान संरक्षित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार एक माँ अपने बच्चे का पालन-पोषण करती है, उसी प्रकार यदि हम वृक्षों की देखभाल करें, तो वे जीवनभर हमें छाया, ऑक्सीजन और संरक्षण प्रदान करेंगे। अंत में प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग बलिया, अपूर्व दीक्षित द्वारा उपस्थित अतिथियों व सहभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन की घोषण किया गया। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम, नोडल अधिकारी प्रकाश बिन्दु, सचिव लोक निर्माण विभाग, संजय मिश्रा जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, ओजस्वी राज मुख्य विकास अधिकारी, ओमवीर सिंह पुलिस अधीक्षक, अपूर्व दीक्षित प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग बलिया, सहित अन्य जनपद अधिकारीगण और जन प्रतिनिधियों ने वृक्षारोपण कार्य में सक्रिय भागीदारी की गयी।
वृक्षारोपण के माध्यम से अटल वन की स्थापना
बलिया. वृक्षारोपण महाअभियान 2025 के अन्तर्गत बलिया में जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय से रानी दुर्गावती छात्रावास तक मार्ग पर 5.0 हेक्टेयर क्षेत्र में 8000 पौधों का रोपण कर अटल वन की स्थापना की गई है।
वृक्षारोपण के उपरान्त उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण व आम जनमानस द्वारा पर्यावरण संरक्षण, जलवायु संतुलन जैव विधिता को बनाये रखने हेतु अधिक से अधिक लोगो को वृक्षारोपण करने व अपने परिवार मुहल्ले, ग्राम व संस्थान को हरा-भरा बनाने में सहयोग करने का सकल्प लिया।
वृक्षारोपण अभियान में सभी ने एकजुट होकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह किया और यह संदेश दिया कि प्रकृति की रक्षा करने के लिए हर नागरिक को आगे आना चाहिए। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में इस तरह के और कार्यक्रमों को बढ़ावा देने की आवश्यकता जताई।
मंत्री ने कहा कि यह पहल न केवल पर्यावरण को शुद्ध करने का कार्य करेगी, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्थायी धरोहर भी बनाएगी। अटल वन में रोपे गए पौधे न केवल हरियाली को बढ़ाएंगे, बल्कि वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने और जलवायु परिवर्तन से निपटने में भी मदद करेंगे।
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/
Threads: https://www.threads.net/@ballialive
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.