बैरिया (बलिया)। यूपी स्टेट एग्रो के चेयरमैन व दर्जा प्राप्त राज्यमन्त्री तारकेश्वर मिश्र के मुताबिक प्रदेश के युवा मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव की छवि देश व प्रदेश की जनता व बुद्धिजीवियों की नजर में प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी से अधिक साफ सुथरी है. इसका प्रभाव आगामी विधान सभा चुनाव में दिखेगा.
श्री मिश्र ने रविवार को शुभनथही स्थित अपने पैतृक आवास पर पत्रकार वार्ता में उक्त बातें कही. बोले, इसका असर गाजीपुर में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिह यादव की सभा से ही देखने को मिलने लगेगा. यह तय है कि 2017 के चुनाव में सपा की शानदार बहुमत से जीत होगी और अखिलेश ही मुख्यमन्त्री बनेंगे. बताये कि गाजीपुर की सभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष लोगों को सन्देश देंगे. श्री मिश्र ने खास कर सदर विधान सभा क्षेत्र से बडी तादाद में लोगों को गाजीपुर की सभा में चलकर सपा के मुखिया का सन्देश सुनने का आह्वान किया.
नोटबन्दी के बाबत एक सवाल के जवाब मे श्री मिश्र ने कहा कि मोदीजी का यह निर्णय बैकफायर कर गया है. कहा, जमाखोरों व कालाबाजारियों को इससे परेशान होना चाहिये था, कहां आम लोगों पर शामत आ गयी. तंज कसते हुये कहा कि पहले दूध वाले को चेक से पेमेन्ट लेने लायक बनाया जाता, एटीएम पेटीएम व आइआरटीजीएस का हुनर सिखाकर ऐसा होता तो कोई और बात होती. यह थोपा हुआ निर्णय चुनाव में अपना रूप तो दिखायेगा. नोट बन्दी बिना तैयारी के किया गया अदूरदर्शी निर्णय रहा. इससे पूरा देश परेशान है. सपा के टिकटों के बाबत पूछे जाने पर बोले, कुछ तो सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गयी है. जो बाकी हैं, वहां योग्य उम्मीदवारों का परीक्षण किया जा रहा है. यह सूची भी शीघ्र जारी हो जायेगी.