अधिक से अधिक युवा किसी न किसी तकनीकी क्षेत्र में कुशल हों-डीएम

बलिया, कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को कौशल विकास मिशन कमेटी की बैठक में जिलाधिकारी एसपी शाही ने कहा कि हम सबका यह प्रयास हो कि जिले के अधिक से अधिक युवा किसी न किसी तकनीकी क्षेत्र में कुशल हों। उन्होंने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के क्रियान्वयन को लेकर आईटीआई प्रिंसिपल से से सम्बंधित पूछताछ की और मिशन के तहत चल रहे कुछ केंद्र संचालकों से जरूरी जानकारी भी ली। जिलाधिकारी ने कहा कि कौशल विकास मिशन के तहत जिले में जो केंद्र चलते हैं, उनका समय-समय पर निरीक्षण भी होता रहे।

इस बैठक में सीडीओ विपिन जैन ने कहा कि बहुत जल्दी ही जल जीवन मिशन में 12 हजार लोगों को ट्रेनिंग दी जाएगी। इसमें इलेक्ट्रिशियन व फिटर ट्रेड वालों को ट्रेनिंग दी जाएगी। कौशल विकास मिशन व पेयजल स्वच्छता मिशन के सौजन्य से यह ट्रेंनिग दी जाएगी। कमेटी के सदस्य के रूप में सीए ईश्वरन, नेहरू युवा केन्द्र के शलभ उपाध्याय व केंद्र संचालक मौजूद थे।

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE