बंदर ने बघुड़ी के ग्रामीणों का जीना मुहाल किया

सिकंदरपुर (बलिया)। क्षेत्र के बघुड़ी गांव के नागरिकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने कमलेश्वर कुमार के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर अनिल कुमार चतुर्वेदी से भेंट कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन में गांव में आतंक मचाने वाले बंदर से निजात दिलाने की मांग की गई है. कहा गया है कि एक पखवारे से आतंक मचाने मचाए उक्त बंदर ने अब तक डेढ़ दर्जन लोगों को काटकर जख्मी कर दिया है. बंदर के आतंक से स्कूली बच्चे स्कूल जाना छोड़ दिए हैं. प्रतिनिधिमंडल में रवि प्रकाश, शिवराज, संजय कुमार, संतोष कुमार राय, अखिलेश आदि शामिल थे.

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’