बिल्थरारोड(बलिया)। अद्वैत शिव शक्तिधाम डूहां के संस्थापक एवं श्री श्री 1008 मौनी बाबा ईश्वरदास ब्रह्मचारी ने अद्वैत शिवशक्ति पहाड़पुर में बसन्त पंचमी पर्व पर सोमवार को अपने भक्तों को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसी व्यक्ति के पास चाहे जितनी अथाह सम्पति हो जाय और ज्ञान न हो तो उस सम्पति का कोई मतलब नही है.
ब्रह्मचारीजी ने कहा कि माता काली संहार की शक्ति, माता लक्ष्मी धनबल की देवी व माता सरस्वती बुद्धि की देवी हैं. तीनों देवियां एक ही हैं. हर मानव के जीवन में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका है.
प्रवचन से पूर्व माता सरस्वती का विधि विधान के साथ पूजन, अर्चन व हवनादि किया गया. समारोह के अंत में परम्परा के अनुरुप पुड़ी, खीर व सब्जी का महाप्रसाद सभी को ग्रहण कराया गया.
इस मौके पर अमरजीत सिंह, समर बहादुर मौर्य, रामजीत यादव, श्रीराम पटेल, राजनाथ राजभर, मोतीदास, रामकिशुन यादव, ओंकारनाथ उपाध्याय, बंशबहाुदर सिंह, बेचन प्रसाद, विजय यादव आदि लोग भाग लिये. इस समारोह का आयोजन अद्वैत शिवशक्ति पहाड़पुर के पुजारी राजेन्द्र दास ने किया था.