मोहन भागवत व नीरव मोदी का पुतला दहन कर किया विरोध प्रदर्शन

रसड़ा (बलिया)। नगर के भगत सिंह तिराहे पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पीएनबी बैंक के घोटालेबाज नीरव मोदी एवं सेना का अपमान करने पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया. घोसी लोक सभा के कोऑर्डिनेटर मसूद आलम ने कहा की पीएनबी बैंक के घोटाला देश का सबसे बड़ा घोटाला है. नीरव मोदी ने जनता की गाढ़ी कमाई 11400 करोड़ का लूट लिया है. कहा जी हमारे प्रधान सेवक सो रहे हैं. एक एक करके आईपीएल प्रमुख ललित मोदी, विजय माल्या और अब सबसे बड़े घोटालेबाज नीरव मोदी देश से फरार हो गये है. मोदी सरकार पूंजिपतियों को संरक्षण दे रही है, वहीं आम जनमानस का शोषण कर रही है. कहा की आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत जब तक सेना से माफ़ी न मांगेंगे तक कांग्रेस पार्टी का आन्दोलन जारी रहेगा. मोहन भागवत ने सेना का अपमान किया है. इस दौरान कार्यकर्ता का कहना था कि मोदी सरकार पूंजीपतियों को संरक्षण देना बंद करे, बंद करें नारेबाजी कर रहे थे. इस मौके पर सूर्यकांत यादव, मिहिर सिंह, गुड्डू प्रधान, राजकुमार राम, मनोज सिंह, अखिलेश सिंह, छठु कनौजिया, कमलेश यादव, प्रेम मशीह, जमशेद अंसारी, रितेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE