मऊ। आजमगढ़-मुहम्मदाबाद गोहना मुख्यमार्ग स्थित उम्मनपुर बार्डर के निकट गत 21 अगस्त को देवघर से दर्शन कर बलिया स्थित अपने घर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप डिवाइडर से टकराकर पलट गई थी. इस हादसे में 58 वर्षीय श्रीराम यादव गंभीर रूप से घायल हो गए थे. सदर अस्पताल आजमगढ़ में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी. उनके पुत्र मनु यादव ने बृहस्पतिवार को मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली में पिकअप चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करवाया.
इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक या टैप करें – बलिया लौट रहे श्रद्धालुओं से लदी पिकअप मुहम्मदाबाद गोहना में दुर्घटनाग्रस्त, 14 की हालत गंभीर
मालूम हो कि पिकअप में सवार दो दर्जन श्रद्धालु बलिया से देवघर दर्शन करने के लिए गए थे. वहां से वापस लौटते समय आजमगढ़-मुहम्मदाबाद गोहना मुख्य मार्ग उम्मनपुर बॉर्डर के पास बने डिवाइडर से पिकअप गाड़ी टकरा गई थी. इसमें लगभग एक दर्जन लोगों को चोटें आई थी. इसी हादसे में श्रीराम यादव भी दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे.
#MOHAMMADABADGOHNA #MAU #UTTARPRADESH #UP #BALLIA #ACCIDENT #BabaBaidyanathDham #Deoghar #Jharkhand