गुड़गांव/वाराणसी। मास्को ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता व भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद शाहिद की हालत शनिवार की दोपहर ज्यादा बिगड़ गई. शाहिद किडनी और लीवर की समस्या से जूझ रहे हैं. मंगलवार को शाहिद को बीएचयू से गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया था. वहां चार दिनों से भर्ती शाहिद की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें डायलसिस पर भेज दिया है. शनिवार को केंद्रीय मंत्री राज्यवर्द्धन राठौड़ और आप नेता संजय सिंह ने मेदांता में शाहिद का हालचाल लिया.
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह के मुताबिक काशी की धरती से निकले देश के महान हॉकी खिलाड़ी ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मो.शाहिद की हालत चिंताजनक है, सभी उनके जल्द स्वस्थ होने के लिये ईश्वर से प्रार्थना करें. शनिवार को मेदांता हॉस्पिटल में उनके परिजनों से उन्होंने मुलाकात की.