भरौली (बलिया)। पूर्व सांसद व बसपा नेता अफजाल अंसारी ने यहां शनिवार को बसपा कार्यकर्ताओं विशेष तौर पर अल्पसंख्यकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि एक तरफ फिरकापरस्त ताकतें देश के लिए खतरा बनती जा रही है, तो दूसरी तरफ अखिलेश सरकार गुनाहगारों की शरण स्थली बन गई है. अल्पसंख्यक समुदायों को इससे सतर्क रहने की जरूरत है, जिस प्रकार बिहार ने मोदी के रथ का चक्का जाम किया, उसी प्रकार आप मोदी व अखिलेश के रथ का चक्का जाम करें. ताकि आपको अपना वाजिब हक मिल सके.
सपा के पारिवारिक विवादों पर तंज कसते हुए कहा अंसाररी ने कहा कि आपके नेता अम्बिका चौधरी को वफादारी की कीमत चुकानी पड़ी. हमे रुसवा किया गया, धोखा दिया गया. अपमानित किया गया. यह तो बहन मायावती जी ने टूटे दिलों में जो मोहबत पैदा किया इसके लिए हम उनके शुक्रगुजार हैं. केंद्र सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा की मोदी सरकार पूरी तरह आरएसएस के एजेंडे पर कार्य कर रही है. हमारी शरीयत पर की तैयारी है, जिसे हम कतई कामयाब नहीं होने देंगे. कॉमन सिविल कोड पर आज सभी जुबान क्यों बन्द है.
प्रारम्भ में फेफना विधान सभा सीट से बसपा प्रत्याशी व पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी ने पूर्व सांसद का स्वागत करते हुए कहा कि हमे इस चुनौती से बाहर निकलते हुए आपके सपनों को साकार करना है और यह बिना आपके समर्थन के सम्भव नहीं है. उक्त अवसर पर निसार अहमद, असगर अली, कुबेर तिवारी, मुकीम शाह करमुल्लाह, इम्तियाज खालिद, उमाशंकर सिंह, प्रभुनाथ राजभर, शेषनाथ चौधरी, अध्यक्षता नियाज अहमद व संचालन नरेंद्र धुसिया ने किया. वही शैलेश चौधरी पप्पू ने आभार व्यक्त किया.