आदर्श सांसद ग्राम ओझवलिया में मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र एवं लर्निंग लैब का हुआ उद्घाटन
गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं बच्चों का हुआ अन्नप्राशन
ओझवलिया के लिए मिल का पत्थर साबित होगा यह केंद्र- विजयलक्ष्मी
दुबहर, बलिया. स्थानीय क्षेत्र पंचायत अंतर्गत आदर्श सांसद गांव ओझवलिया में मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में लर्निंग लैब आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सर्वजीत सिंह ने किया. इस अवसर पर उन्होंने केंद्र पर चार महिलाओं की गोद भराई एवं पांच बच्चों का अन्नप्राशन भी किया गया.
इस दौरान उपस्थित बाल विकास परियोजना के कार्य कत्रियों के बीच उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब के बच्चों को कुपोषण से मुक्त करना, साथ ही जन्म के दौरान माता एवं नवजात शिशु की सुरक्षा प्रदान करना है. इसके लिए समय-समय पर टीकाकरण किया जा रहा है. सरकार की नीतियों को लागू करें. इस कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले और कोताही करने वाले को सरकार एवं जनता माफ नहीं करेगी.
पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार ब्लॉक प्रमुख रीता सिंह को लैब का उद्घाटन करना था किंतु अचानक तबियत खराब होने के कारण उनके प्रतिनिधि स्वरूप सर्वजीत सिंह ने मॉडल केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया. इस अवसर पर अभिमन्यु सिंह, विपिन ठाकुर, छोटू यादव क्षेत्र पंचायत सदस्य, मुख्य सेविका विनीत श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान विजय लक्ष्मी वर्मा, सचिव सुनील कुमार, एडीओ पंचायत विनोद पांडे, सचिव रविंद्र चौरसिया, सुनील कुमार, मोनू सिंह, डा. राजेश कुमार वर्मा, विनीत श्रीवास्तव,, के के पाठक अजीत कुमार पाठक, शंभू गुप्ता, उमाशंकर पांडे, गीता गुप्ता, मिथिलेश देवी, किरण देवी, मीना पांडे, सविता, राधिका, शोभा, नितेश कुमार सिंह आदि लोग मौजूद रहे.
ग्राम प्रधान विजय लक्ष्मी ने सहयोग के लिए क्षेत्र के सभी पत्रकारों एवं विकासखंड दुकान से जुड़े जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है. कहा कि यह केंद्र ओझलिया गांव के लिए मिल का पत्थर साबित होगा और महिलाओं की अनेक समस्याएं दूर हो सकेंगी.
-
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/