

बैरिया (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के मठ योगेन्द्र गिरी चट्टी पर शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने मोबाइल रिपेरिंग दुकान से नकब लगा कर हजारों के सामान पर हाथ साफ कर दिया. सुबह जानकारी होने पर दुकान संचालक ब्रजेश कुमार यादव ने बैरिया पुलिस को तहरीर दिया है. पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए जांच शुरू कर दी है.
एनएच 31 पर स्थित मठ योगेन्द्र गिरी चट्टी पर ब्रजेश की मोबाइल रिपेयीरगं की दुकान है. रात में दुकान बन्द कर वह घर चले गए. इसी बीच चोरों ने दुकान के पीछे से नकब लगा कर इनर्वटर, बैट्री, एक लैपटाप, चार दर्जन मोबाइल चार्जर, चार हजार नकद आदि सामानों पर हाथ साफ कर दिया. सुबह जब लोगों ने दुकान में नकब देखा तो हल्ला मचाया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया. दुकानदार के अनुसार लगभग एक लाख से अधिक का सामान चोरी हुआ है.
