सीडीओ के आश्वासन पर विधायक का आन्दोलन समाप्त

​बैरिया (बलिया)। भाजपा विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह (बैरिया विस) द्वारा स्थानीय वन रेंज कार्यालय के सामने  लाल बालू मामले मे कथित अवैध  वसूली करने वाले वन कर्मियों के निलम्बन की मांग को लेकर चल रहा आन्दोलन लगभग 30  घंटे बाद मुख्य विकास अधिकारी सन्तोष कुमार को पत्रक देने व उनके आश्वासन के बाद समाप्त हो गया. विधायक शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से बैरिया वन रेंज दफ्तर के सामने अपने कार्यकर्ताओं के साथ धरना पर बैठ गये थे. पूरी रात वहीँ बैठे रहे और शनिवार सुबह से आमरण अनशन शुरू कर दिए. विधायक की मांग बैरिया रेंज कार्यालय पर तैनात अधिकारियो व कर्मचारियों के निलम्बन की थी. मुख्य विकास अधिकारी को जिलाधिकारी के नाम  दिए गये पत्रक मे 5 अक्टूबर की रात वन दरोगा सन्तोष कुमार व उनके हमराही जो अवैध वसूली कर रहे थे उनके निलम्बन, बैरिया विधान सभा क्षेत्र में लालबालू आपूर्ति में अधिकारियों, कर्मचारियो के अवैध हस्तक्षेप पर रोक, भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करने वाले वन दरोगा व कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज कराने व वन कर्मियों द्वारा दी गयी फर्जी तहरीर पर मुकदमा वापस लेने की कुल चार मांग थी. मुख्य विकास अधिकारी ने वन कर्मियों पर लगाये गये आरोपो की जाच कराकर कार्यवाही का आश्वासन दिया.  इसके साथ ही 30 घंटे  चला आन्दोलन समाप्त हो गया. इसी क्रम मे आन्दोलन स्थल पर ही जिला मुख्यालय से आये भाजपा के जिला मंत्री जयप्रकाश साहू ने कहा कि यहां के आन्दोलन की जानकारी प्रदेश अध्यक्ष व जिला प्रभारी मंत्री व क्षेत्रीय कार्यालय को है. विधायक सुरेन्द्र सिंह जी को भरोसा दिया गया है कि अवैध कार्य में संलिप्तों पर कार्यवाही होगी. इस अवसर पर एसडीएम राधेश्याम पाठक, क्षेत्राधिकारी उमेश कुमार, तहसीलदार शशिकान्त मणि, कोतवाल अतुल राय आदि रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’