

बिल्थरारोड (बलिया)। विधायक धनन्जय कनौजिया बुधवार को शिक्षा क्षेत्र सीयर के चार प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को ड्रेस वितरित किये. ड्रेस पाते ही बच्चों के चेहरे खिल उठे.
विधायक धनंजय कनौजिया ने क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चैनपुर गुलौरा, प्रावि सरयाडीहु भगत, उच्च प्रावि चंदायर बल्लीपुर, प्रावि बहोरवा खुर्द के बच्चों को ड्रेस वितरित किया. बच्चों से भी विधायक ने सवाल भी पूछे बच्चों ने निर्भीकता पूर्वक दिया जबाब. इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए विधायक श्री कनौजिया ने कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य है. प्रदेश सरकार भी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाओ का सूत्रपात किया है. इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी सीयर राकेश सिंह, शिक्षक देवेन्द्र वर्मा, अनिल सिंह, हरिलाल गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि अशोक जायसवाल आदि उपस्थित रहे.
