रसड़ा (बलिया)। डुमरी गांव में बीते दिनों पेड़ गिरने से भागवत सिंह (48) और सुदामा राजभर (58) की मौत हो गई थी. मृतकों के आश्रितों को विधायक उमाशंकर सिंह ने बुधवार को बीस-बीस हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की.
इस मौके पर विधायक उमाशंकर सिंह ने परिजनों से कहा कि इस दुःख की घड़ी में मैं आप के साथ खड़ा हूं. जब कभी किसी सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी मैं आप के साथ खड़ा रहूंगा. इस मौके पर राकेश सिंह पिंटू, नन्हे सिंह, संजय सिंह, चुमन्न सिंह, अरविन्द सिंह, राजू सिंह, महंथ जी, सदन सिंह, मुकेश सिंह, पिंकी सिंह आदि उपस्थित रहे.