सिकंदरपुर(बलिया)। नवानगर विकासखंड के ईसारपीथापट्टी व हुसैनपुर न्याय पंचायत के सभी गांवो के 119 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का स्वीकृति पत्र क्षेत्रीय विधायक संजय यादव द्वारा वितरित किया गया. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक संजय यादव ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार आज गरीबों को मकान देने के लिए वचनबद्ध है. जिस तरह से आज नवानगर विकासखंड में गरीब लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास देते हुए मुझे खुशी हो रही है. इससे कई गुना ज्यादा खुशी हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को है. मुख्य विकास अधिकारी सन्तोष कुमार ने कहा कि पूरे जनपद के सभी गांवो में पात्र लाभार्थियों को आवास मुहैया कराने को लेकर सरकार कटिबद्ध हैं. उन्होंने सभी पात्रों की सूची बनाकर भेजने का निर्देश दिया. खंड विकास अधिकारी चंद्रमोहन कनोजिया ने कहा कि सरकार द्वारा कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. जिसका लाभ गांव तक पहुंचाने के लिए हम तत्पर हैं. इस मौके पर एडीओ पंचायत वीरेंद्र यादव, लेखाकार माजीद अली, उत्तमचंद चौहान , अनिल वर्मा, योगेंद्र, विनोद गुप्ता, अशरफ अली, नरेंद्र यादव, जावेद आलम, जेपी सिंह, अमानतुल्लाह, , दिनेश राजभर सहित आदि लोग उपस्थित रहे.