
बैरिया,बलिया. समाज का पूरा दारोमदार शिक्षकों के कंधों पर है. शिक्षक अगर अपने कर्तव्य से विमुख हो जाएंगे तो समाज का पतन हो जाएगा. इसलिए शिक्षकों को पूरी निष्ठा के साथ अपने जिम्मेदारियों को पूरा करना चाहिए. यह उद्गार विधायक सुरेंद्र सिंह के हैं जो बुधवार को बैरिया के ब्लॉक संसाधन केंद्र में आयोजित प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने अन्य लोगों के साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ भी ली.
विधायक ने कहा कि समाजसेवी, शिक्षक व समाज सुधारक को आज के परिवेश में अपने दायित्वो का बोध होना आवश्यक है. इस समय अपना देश सांस्कृतिक संक्रमण के दौर से गुजर रहा है. अपनी पहचान बचाने के लिए इन तीनों लोगों को और आगे आकर काम करने की जरूरत है. इस अवसर पर उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 शिक्षकों को सम्मानित करने की घोषणा भी विधायक ने की.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि बैरिया के उप जिलाधिकारी प्रशांत कुमार नायक ने कहा कि शिक्षक का दर्जा भगवान से भी ऊपर बताया गया है. इसलिए शिक्षकों को पूरी निष्ठा व लगन के साथ अपने दायित्वों को निभाना चाहिए.
खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश कुमार राय ने प्रेरणा ज्ञानोत्सव पर विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया की कोरोना काल में आए शैक्षणिक गैप को दूर करने के लिए इस कार्यक्रम को शुरू किया गया है. उम्मीद है की गुरुजनों छात्रों व अभिभावकों के सहयोग से यह गैप दूर कर लिया जाए. उन्होंने बेसिक शिक्षा के कार्यक्रमों, नियमों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए सबका सहयोग मांगा.
सीडीपीओ राकेश सिंह, भारत गुप्त, रत्नेश सिंह, हरि कंचन सिंह, अवनीश सिंह, अजीत सिंह,हरेंद्र वर्मा व सुखदेव पांडे आदि ने भी लोगों को संबोधित किया. अध्यक्षता ईश्वर दयाल पांडे और संचालन सुनील सिंह ने किया.
(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)