विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा चिकित्सक ,शिक्षक व रक्षक का स्थान समाज मे सबसे ऊंचा

हल्दी. बैरिया विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवानी पर 0 से 12 वर्ष के बच्चों के लिए दवा किट वितरण का शुभारम्भ किया। रविवार के दिन विधायक ने क्षेत्र की आशा कर्मियों को दवा किट दी और कहा कि चिकित्सक ,शिक्षक व रक्षक का स्थान समाज में सबसे ऊंचा है. इनसे ही समाज का विकास संभव है. आप लोग ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करे और दवाओ का वितरण करे.

विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 23 करोड़ की आबादी वाले इस प्रदेश में कोरोना से ठीक होकर जनता की सेवा की जब कि सभी मंत्री व विधायक, कोरोना के समय में अपने घरों में थे.

इस मौके पर सोनवानी प्रधान प्रतिनिधि अनुराग मिश्र व वेंकटेश मिश्र ने पत्रक देकर आर ओ प्लांट ,डिजिटल एक्सरे मशीन सहित जर्जर विद्युत व्यवस्था सहित हॉस्पिटल की अन्य समस्याओं के निदान कराने की मांग की. वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवानी के अधीक्षक डॉ मुकर्रम अहमद ने हॉस्पिटल में पानी,जर्जर आवास, स्वीपर, कर्मचारियों व डॉक्टरों की कमियों से अवगत कराया तथा विद्युत व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’