विधायक सुरेंद्र सिंह ने किया बैरिया में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का शुभारंभ

बैरिया.प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का शुभारंभ श्रीपालपुर में रविवार को बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह ने गरीबों में खाद्यान्न वितरण करके किया.इस अवसर पर उपजिलाधिकारी प्रशान्त कुमार नायक,पूर्ति निरीक्षक शायमनाथ व क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी मनोज पांण्डेय भी उपस्थित रहे.

विधायक ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि कोटेदारों से वह अपने हक का पूरा खाद्यान्न प्राप्त करें. नहीं देने पर मुझे बताएं. सम्बंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

उपजिलाधिकारी प्रशान्त कुमार नायक ने कहा कि इस योजना के तहत अन्त्योदय कार्डधारकों व पात्रगृहस्थी के कार्डधारकों को मई,जून दोनों महिनों में प्रति यूनिट दो किलो चावल व तीन किलो गेंहू नि:शुल्क देना है. वहीं रेगुलर वितरित होने वाला खाद्यान्न भी उपभोक्ताओं को निशुल्क तीन माह तक देना है.

मौके पर मौजूद पूर्तिनिरीक्षक श्यामनाथ व क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी मनोज पांण्डेय ने भी इस योजना के संदर्भ में लोगों को आवश्यक जानकारी दिया.इस कार्यक्रम में परशुराम सिंह,योगेंद्र सिंह,रामजी तिवारी,महेश बाड़ी सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

उधर कोटवां ग्राम पंचायत के रामजी सिंह के दुकान पर गरीब कल्याण योजना का शुभारंभ भाजपा के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू व प्रधान प्रतिनिधि रौशन गुप्ता ने फीता काटकर किया. मौके पर आपूर्ति निरीक्षक श्यामनाथ सहीत कई कोटेदार मौजूद रहे.

(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE