सोनबरसा,बलिया. गेहूं खरीद को लेकर प्रदेश की सरकार गंभीर है और स्पष्ट आदेश दिए गए हैं, बलिया जिले की डीएम अदिति सिंह खुद रोज जिले में गेहूं की खरीद पर नजर रख रही हैं लेकिन शायद हर जगह की खबरें उन तक नहीं पहुंच पा रहीं। इसी वजह से अब खुद बैरिया के विधायक सुरेंद्र सिंह को धरने पर बैठना पड़ा है।
लगातार चार दिनों से राजकीय गेहूं क्रय केंद्र सोनबरसा/रानीगंज में गेहूं का खरीद नहीं होने से नाराज भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह आज गुरुवार को सुबह 10 बजे से राजकीय गेहूं क्रय केंद्र सोनबरसा पर सत्याग्रह पर बैठ गए हैं। विधायक का कहना है कि जब तक गेहूं की खरीद इस क्रय केंद्र पर शुरू नहीं हो जाती वह यहां से नहीं हटेंगे।
सुबह 10 बजे से विधायक धरने पर बैठे हैं लेकिन दोपहर बाद 3:30 बजे तक भी एकमात्र नायब तहसीलदार के अलावा कोई अधिकारी यहां नहीं आए। उधर गेहूं क्रय केंद्र से लगभग 100 मीटर की दूरी पर सोनबरसा प्रद्युम्न बाबा के स्थान के सामने सैकड़ों किसान सोनबरसा दलन छपरा मार्ग पर जाम लगाकर नारेबाजी कर रहे हैं। उनकी मांग है कि क्रय केंद्र पर गेहूं की खरीद शुरू की जाए।
विधायक खुलेआम इस क्रय केंद्र पर गेहूं की खरीद ना होने के पीछे के पीछे अधिकारियों पर सरकार को बदनाम करने के लिए कृत्य बताकर आरोप लगा रहे हैं तथा भाजपा के ही एक नेता के परिवार पर भी इस दुर्व्यवस्था का आरोप लगाया है।
(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)