सहतवार(बलिया)। सहतवार नगर पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव मे भाजपा प्रत्याशी संजू सिह के चुनाव मे जीत सुनिश्चित करने के लिए भाजपा के विधायक संजय यादव ने सहतवार मे नुक्कड़ सभा की. भाजपा प्रत्याशी संजू सिह को आने चुनाव मे कमल चुनाव चिह्न पर वोट देकर भरी मतो से जिताने की लोगो से अपील की. सर्व प्रथम ओमप्रकाश सिह ने संजय यादव को अंगवस्त्रम से सम्मानित किया. उसके बाद वहाँ उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओ ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया.
भाजपा विधायक ने वहाँ उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुआ कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो सबका साथ सबके विकास के नारे को अमल करती है. भाजपा किसी जाति विशेष की पार्टी नही है. भाजपा सभी जाति धर्म के लोगो को साथ लेकर कदम से कदम मिलाकर चलने का काम करती है. अन्य पार्टी के लोग हर जाति बिरादरी के लोगो को आपस मे बटवारा कर फूट डालकर अपना उल्लू सीधा कर केवल सत्ता पर कब्जा कर अपना विकास करने का कार्य किया है. आने वाला चुनाव बहुत ही बहुमुल्य है. आपको सोच समझ कर अपने नेता का चुनाव करना है. जो सबका साथ लेकर सबका विकास जाति धर्म से ऊपर उठकर करे. श्री यादव ने कहा कि भाजपा आज मोदी के नेतृत्व मे पूरे विश्व मे भारत का नाम रोशन कर रही है. उप्र मे भी योगी के नेतृत्व मे भाजपा का ही शासन है. अगर सहतवार नगरपंचायत का विकास के पथ पर आगे ले जाना चाहते है, तो जाति धर्म भाई भतीजावाद को मिटाकर आने वाले 26 तारीख को सहतवार नगरपंचायत से भाजपा प्रत्याशी संजू सिह को चुनाव निशान कमल के फूल पर अपना बहुमुल्य वोट देकर भारी मतो से विजयी बनाकर केन्द्र मे मोदी और प्रदेश मे योगी की सरकार को मजबूती प्रदान कर सहतवार नगरपंचायत को विकास के पथ पर आगे ले जाने का काम करे.
नुक्कड़ सभा मे हरेराम पाठक, निलेश उपाध्याय, जयप्रकाश सिह,पप्पू चौबे, रणजीत सिह, राधेश्याम मिश्रा, बच्चा सिंह, मनोज पासवान, घुरुल सिंह, रामचंद्र चौहान,भोला चौबे, अखिलेश कुमार दुबे आदि अन्य लोगो ने अपना विचार व्यक्त किया.