रेल राज्यमंत्री को फेफना विधायक ने थमाई फेहरिस्त

बलिया। रविवार को फेफना में रेल व संचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा को फेफना विधायक उपेन्द्र तिवारी ने क्षेत्र से सम्बन्धित नौ सूत्री मांगों का ज्ञापन देते हुए उन पर अविलम्ब कार्रवाई की मांग की.

मांगों में फेफना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम परिवां के सामने बन्द किए गए मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर रेल फाटक या अण्डरपास की स्थापना करने, फेफना विधानसभा क्षेत्र के चितबड़ागांव नगर में जमुनाराम महाविद्यालय के सामने छितेश्वर नाथ मन्दिर सम्पर्क मार्ग पर अण्डरपास की स्थापना करने, फेफना विधान सभा क्षेत्र के ग्राम जिगनीखास-सिंहाचौर सम्पर्क मार्ग पर बन्द मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग अण्डर पास की स्थापना करने, फेफना विधानसभा क्षेत्र के ग्रामसभा  कपुरी नारायणपुर के दोनों पुरवों कपुरी एवं नारायणपुर को जोड़ने के लिए रेलवे की जमीन में सम्पर्क मार्ग एवं अण्डरपास बनाने, फेफना विधानसभा क्षेत्र एवं बलिया जनपद के एक मात्र रेलवे जंक्शन फेफना पर स्वतंत्रता सेनानी, उत्सर्ग, पवन, सारनाथ समेत सभी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव कराने, फेफना व चितबड़ागांव रेलवे स्टेशन पर कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्र की स्थापना करने, चितबड़ागांव, फेफना व सागरपाली रेलवे स्टेशनों पर सोलर पैनल सिस्टम की स्थापना करने, एनएच-31 व बिहार सीमा पर बीएसएनएल के मोबाइल नेटवर्क को निर्बाध रूप से ग्राहकों को उपलब्ध कराने के लिए सीमा पर उच्च क्षमता का टावर स्थापित करने तथा मऊ स्थानान्तरित रेल डाक सेवा को पुनः बलिया में स्थापित करने की मांगे शामिल है.