विधायक के भतीजा व कानूनगो में हाथापाई

विधायक के भतीजा चन्द्रभूषण का आरोप कि पैमाइश के आदेश के बाद रिश्वत के लिए कर रहे थे पैमाइश में टाल मटोल, पूछने पर करने लगे हाथापाई

कानूनगो का आरोप आबादी में पैमाइश के लिए बना रहे थे दबाव, इन्कार करने पर किए मारपीट

बैरिया(बलिया)। स्थानीय तहसील परिसर में मंगलवार को राजस्व निरीक्षक अनिल कुमार श्रीवास्तव व बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह के भतीजा चन्द्रभूषण सिंह के बीच जमीन पैमाइश के मामले मे हाथापाई का मामला प्रकाश में आया है. राजस्व निरीक्षक ने बैरिया थाने मे तहरीर दी है कि चन्द्रभूषण सिंह चार पांच लोगों के साथ हमारे कार्यालय में आकर चौबेछपरा के पन्नालाल वर्मा की जमीन की पैमाइश का दबाव बनाए तथा मेरे द्वारा उसे आबादी की जमीन बताते हुए पैमाइश में रुकावट की बात बताने पर हमारे साथ मारपीट, गाली गलौच व सरकारी काम मे बाधा पैदा किए.

उधर इस बावत चन्द्र भूषण सिंह का कहना था कि पन्नालाल सुबह ही हमारे यहाँ आया था और कहा कि जमीन पैमाइश के लिए कानूनगो दस हजार रूपया मांग रहे है. मै उन्हें लेकर तहसील गया तो वह हमारे सामने भी रिश्वत की मांग किए और नही देने पर पैमाइश न करने की बात कहे. जब मै ने विरोध किया तो राजस्व निरीक्षक हमसे भी उलझ गये और मारपीट करने लगे. कानूनगो व उनके साथ के लोगों द्वारा धक्कामुक्की व मारपीट में मेरे साथ के लोग भी चोटिल हुए है. थाने में दूसरे पक्ष से भी रिश्वत मांगने, मारपीट का आरोप लगाते हुए तहरीर दिया गया है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

वहीं तहसील के सभागार में तहसीलदार बैरिया के देख रेख मे कानूनगो व लेखपालों की बैठक दो घण्टे तक चली. दूसरी तरफ भाजपा कार्यकर्ता भी तहसील पर जमे रहे. पुलिस दोनो पक्ष का तहरीर व मेडिकल रिपोर्ट लेकर जांच कर रही है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE