बांसडीहरोड(बलिया)। क्षेत्र के चंद्रपुरा गांव में सोमवार की देर शाम नगर विधायक आनन्द स्वरूप शुक्ल द्वारा पानी टँकी निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया. जिसमें ग्राम प्रधानों सहित क्षेत्रीय लोगो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान भूमि पूजन समारोह कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए नगर विधायक आनन्द स्वरूप शुक्ल ने कहा कि गांव के लोग दूषित पानी पी रहे हैं. जिसको लेकर ग्रामीण लगातार पानी टँकी बनाने के लिए सम्पर्क में लगे रहे. जिसको लेकर विधान सभा क्षेत्र में पानी टँकी बनाने को लेकर मोदी जी एवं योगी जी को अवगत कराया गया. जिसके बाद विधान सभा क्षेत्र मे दर्जनों पानी टँकी मिला.
http://https://youtu.be/mApxjzUALxc
जिसके बाद अन्य गांवों के साथ चन्द्रपुरा में भी पानी टँकी बनाने के लिए भूमि पूजन किया गया. कहा कि मोदी जी और योगी जी का नारा है, सबका साथ सबका विकास. जो धरातल पर दिखाई दे रहा है. कहा कि भाजपा सरकार में किसी के साथ जात पात,भेदभाव नही किया जा रहा है.सबको सरकार से मिलने वाली योजनाओं का लाभ मिल रहा है. कहा कि कांग्रेस सरकार केंद्र में 10 साल लगातार जनता का पैसा लूटने और धोखा देने के सिवा कुछ नही किया. वही सपा बसपा गठबन्धन पर भी तंज कसते हुए कहा कि आज भाजपा के विकास कार्यो से घबराकर बुवा बबुआ नाता जोड़ लिए है.. जनता इनके झूठे वादे इरादे को अच्छी तरह समझती है. कहा कि बसपा सपा का गठबंधन नही ठग बंधन है. कहा कि इनकी दुकान बंद हो गई है. इस लिए सपा बसपा डरी हुई है. कहा कि सब ठीक रहेगा तो होली में लोग अधिकांश टँकीयो के पानी से रंग छुड़ाएंगे. कहा कि चन्द्रपुरा गांव में पानी टँकी का भूमिपूजन हुआ है. कहा कि सब ठीक रहा तो एक वर्ष के अंदर चालू हो जाएगा. इसके बाद विधायक श्री शुक्ल ने चन्द्रपुरा गांव में पहुंचकर चार लोगों की असमायिक मौत के बाद परिजनों को ढांढस बंधाया. इस दौरान मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद करने का भरोसा दिया. इस मौके पर विमल पाठक, ग्राम प्रधान सुनीता देवी,जयराम सिंह,विशाल कुमार,बबन पासवान,अनूप बर्मा,अमित सिंह,रामजी बर्मा,जयप्रकाश शर्मा,रामबाबू गुप्त,प्रमोद गुप्ता,सुनील शर्मा,सुनील पासवान आदि रहे.कार्यक्रम का संचालन अनुभव सिंह एवं आगन्तुको का श्याम प्रकाश शर्मा ने आभार प्रकट किया.