रसड़ा(बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के नागपुर गांव में शनिवार की सायं विधायक उमाशंकर सिंह ने अग्नि पीड़ितों को आर्थिक सहायता प्रदान किया. विधायक ने जीउत, राजकुमार व इंद्रजीत पुत्रगण मोतीलाल को पांच-पांच हजार रुपया का आर्थिक सहायता प्रदान कर कहा की भविष्य में भी किसी प्रकार का मदद के लिये तैयार रहूँगा. उप जिलाधिकारी से वार्ता कर सरकारी सुविधा तत्काल मुहैया करने को कहा. बीते रविवार को चूल्हे की निकली चिंगारी से 6 रिहायसी झोपड़ियां जलकर राख हो गयी थी. इस मौके पर प्रधान हिटलर सिंह, प्रमोद सिंह, अमला यादव, बबलू सिंह, पिंकी सिंह आदि लोग उपस्थित रहे.