बैरिया (बलिया)। उत्तर प्रदेश के सभी प्रमुख शहरों के लिए बैरिया से चलेगी रोडवेज की बसें. इसके लिए परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह से वार्ता हो चुकी है.
यह उद्गार बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह के हैं, जो बृहस्पतिवार को बैरिया से मथुरा जाने के लिए बस सेवा का शुभारंभ करते समय व्यक्त किये. विधायक ने कहा कि यह बस बैरिया से 8.30 बजे सुबह खुलेगी और दूसरे दिन सुबह 8.30 बजे मथुरा पहुंचेगी. मथुरा से सुबह छह बजे चलकर दूसरे दिन सुबह छह बजे बैरिया पहुंचेगी. यह बस रेवती, सहतवार, बलिया, मऊ, आजमगढ़ होते हुए मथुरा जाएगी. उन्होंने घोषणा किया कि मार्च महीने में बैरिया से इलाहाबाद वाया गाजीपुर वाराणसी के लिए भी बस सेवा का शुभारंभ किया जाएगा.
विधायक ने हरी झंडी दिखाकर बस को बैरिया से रवाना किया. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिहन के जिला प्रबंधक एमआर भारती, बैरिया को डिपो इंचार्ज महेश चंद्र पांडेय, अरुण चौबे, बड़क सिंह, चंपू सिंह, शक्तिनाथ सिंह, अरुण मिश्र सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
उल्लेखनीय है कि मथुरा जाने वाली बस को रोडवेज कर्मियों ने फूल मालाओं से सजाया था. इस बस परिचालन के समय बस यात्रियों व मौजूद लोगों में मिष्ठान भी वितरण किया गया.