हाई स्कूल का छात्र डेढ़ माह से लापता

सिकन्दरपुर (बलिया)। थाना क्षेत्र के ग्राम कुड़ियापुर निवासी हाई स्कूल का एक छात्र विगत डेढ़ महीने से लापता है, जिसका अभी तक सुराग नहीं लग पाने से परिवार वालों की चिंता बढ़ती जा रही है.

कुड़ियापुर निवासी दिवाकर प्रसाद का 15 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार 5 दिसंबर को सुबह  घर से कोचिंग के लिए निकला था, लेकिन जब वह शाम तक घर नहीं पहुंचा तो परिवार वालों को चिंता हुई. उन्होंने तत्काल हर जगह खोजने का प्रयास किया. उन्होंने कोचिंग में भी पता किया, पर वहां से उन्हें जानकारी मिली कि वह उस दिन वहां पहुंचा ही नहीं था. बहुत प्रयास के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लग पाया तो थक हार कर परिवार वाले सिकंदरपुर थाने में तहरीर दिए. उसे ढूंढने का निवेदन किए. बावजूद इसके पुलिस के अथक प्रयास से भी अब तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है, जिससे परिवार वाले किसी अनहोनी घटना को लेकर चिंतित हो उठे हैं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’