बैरिया (बलिया)। अमर शहीद श्री कौशल कुमार इंटर कालेज नारायणगढ़ में बुधवार को शोक सभा आयोजित कर विद्यालय के सहायक अध्यापक रामेश्वर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.
रामेश्वर सिंह अमर शहीद श्री कौशल कुमार इंटर कॉलेज नारायण गढ़ में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थे. 18 फरवरी कि शाम लगभग 8 बजे हृदय गति रुकने से उनकी मौत हो गयी. विद्यालय के शिक्षकों ने अपने सहकर्मी के मौत पर गहरा दुःख प्रकट किया. इंटर कॉलेज नारायण गढ़ के शिक्षकों ने बताया कि रामेश्वर सिंह की पुत्री की शादी तय हो गयी थी. विद्यालय के शिक्षकों व कर्मचारियों का तनख्वाह 8 महीनों का बाकी हैं. सैलरी नहीं मिलने से चिंतित थे.
18 फ़रवरी को वे विद्यालय मे आए थे. उसी दिन रात में उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत किया था. उसके बाद उनके परिजन उन्हें अस्पताल में इलाज के लिये ले गये थे, जहा इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी. शोक सभा में मुख्य रूप से प्रधानाचार्यओमप्रकाश तिवारी, रामप्रवेश पांडे, मैनेजर यादव, प्रमोद मिश्र, संजय सिंह, सुधाकर शर्मा, गणेश तिवारी, राजप्रताप यादव, शिवशंकर तिवारी, देवकुमार राम, हरिशंकर यादव, प्रदीप सिंह, प्रमोद चौबे शामिल थे.