छूटे लोगों को वोटर बनने का एक मौका और

बलिया। विधानसभा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत दावे / आपत्तियां दाखिल करने की तिथि अब निर्वाचन आयोग द्वारा 15 नवम्बर तक कर दी गयी है. पहले अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तक ही थी.

उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम मनोज कुमार सिंघल ने समस्त राजनीतिक दलों तथा समाजसेवी संगठनों से अपील किया है कि बढ़ी हुई तिथियों में पात्र मतदाताओं का नाम सूची में सम्मिलित कराने तथा मृतक, शिफ्टेड एवं डुप्लीकेट नामों को कटवाने में अपना भी सक्रिय सहयोग प्रदान करें. ताकि शुद्ध निर्वाचक नामावली तैयार हो सके.

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’