नाबालिग किशोरी संग दुष्कर्म, पुलिस आरोपी की तलाश में

सिकंदरपुर(बलिया)। थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में घुसकर युवक ने नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म किया और फरार हो गया. पीड़िता के तहरीर पर पुलिस ने उसे डॉक्टरी जांच हेतु सोमवार को सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस आरोपी की सरगरमी से तलाश कर रही है. लड़की के पिता ने बताया कि जब रात में घर पर कोई नहीं था तो उसी दौरान गांव का ही एक युवक मेरे घर में घुस गया. इसके बाद वह 13 वर्षीय पुत्री के साथ दुष्कर्म करके फरार हो गया. इस घटना से गांव के लोग पूरी तरह से अवाक हो गए हैं, जबकि परिवार वाले काफी सदमें में हैं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’