Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/ballialivenews
रविशंकर पांडेय,बांसडीह,बलिया
बांसडीह,बलिया. अल्पसंख्यक राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी सोमवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डा.विजय पति द्विवेदी को लेकर बलिया के सुखपुरा अस्पताल में औचक पहुंचे। जहां की दुर्व्यवस्था देख प्रदेश सरकार के मंत्री नाराज दिखे। मंत्री ने सीएमओ को अस्पताल की दुर्व्यवस्था तत्काल सुधारने के निर्देश दिए।
बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुखपुरा को बने लगभग 10 साल होने को हैं लेकिन यहां दुर्व्यवस्थाओं का अंबार है।अभी तक यहां चिकित्सकों की तैनाती भी नहीं हो पाई है। इसकी शिकायत मंडल अध्यक्ष प्रमोद सिंह द्वारा करने पर उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.विजय पति द्विवेदी को लेकर अचानक अस्पताल पहुंचे।
जहां दुर्व्यवस्थाओं का अंबार देखने को मिला।साफ सफाई की कोई व्यवस्था नहीं थी। डॉक्टर नदारत थे, फार्मासिस्ट और वार्ड ब्वाय के अलावा कोई व्यवस्था नहीं थी। इससे राज्य मंत्री काफी नाराज दिखे और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दुर्व्यवस्थाओं को सुधारने का तत्काल निर्देश दिया।
जैसे ही निरीक्षण की जानकारी ग्रामीणों को मिली तो सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण अस्पताल पर पहुँच गये । मुख्य चिकित्सा अधिकारी विजयपति द्विवेदी व मंत्री दानिश अंसारी को घेर कर अस्पताल की दुर्व्यवस्था को गिनाने लगे। ग्रामीणों ने मुखर होकर आरोप लगाया कि सीएचसी सुखपुरा में दवा और एंटी रेबीज की सुई की कोई व्यवस्था नहीं है । यहां तक कि यहां तैनात स्वास्थ्य कर्मी भी ड्यूटी पर नही मिलते हैं।
ग्रामीणों ने मंत्री से इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एंटी रेबीज सुई के साथ-साथ ऑक्सीजन गैस सिलेंडर व प्राथमिक उपचार की मूलभूत सुविधा की मांग की। इस विरोध भरी स्थिति को देख मुख्य चिकित्सा अधिकारी विजयपति द्विवेदी तथा मंत्री दानिश अंसारी ग्रामीणों को आश्वासन दिए।
मंत्री दानिश अंसारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि मेरा पैतृक गांव से सटे सुखपुरा में नवनिर्मित 50 बेड के अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए पहुंचा था। वहीं पर सटे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने दवा और कुत्ते के काटने वाली एंटी रेबीज सुई व स्वास्थ्य कर्मचारियों की ड्यूटी पर न रहने की शिकायत मिली थी। जिसको मुख्य चिकित्साधिकारी को तुरंत निर्देशित किया गया कि समय से सूचीबद्ध तरीके से डॉक्टर की यहां तैनाती की जाये । यहां दवा व सुई की पर्याप्त व्यवस्था रहे। वहीं ग्रामीणों ने दबे हुए जुबान से कहा कि अब समय ही बताएगा कि मंत्री का निरीक्षण रंग लाता है या व्यवस्थाएं जस की तरफ बनी रहती है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रमोद सिंह,महेंद्र सिंह,उमेश सिंह,मेराज अहमद,बसंत सिंह,जितेंद्र गुप्ता,विनोद पटवा,अनिल सिंह आदि क्षेत्र के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/
Website: https://ballialive.in/
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.