नाबालिग का अपहरण, पुलिस तलाश में जुटी

रेवती(बलिया)। थाना क्षेत्र में नाबालिक किशोरी को उसी गांव के युवक द्वारा बहलाफुसला अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने पिता के तहरीर पर धारा 363, 366 तथा 7/8 पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
घटना के संबंध में किशोरी के पिता ने बताया कि बुधवार की सायं लगभग 7 बज मेरी पुत्रीे व पुत्रबधु शौच के लिए खेत की तरफ जा रही थी. इसी बीच रास्ते में पीपल पेड़ के पास एक युवक ने मेरी पुत्रबधु को पकड़ लिया तथा दूसरा युवक मेरी लड़की को उठा ले गया. मेरी पुत्रबधु ने घर आकर इसकी जानकारी परिजनों को दिया. काफी खोजबीन के पश्चात भी मेरी लड़की का पता नहीं चल सका. किशोरी के पिता ने यह भी बताया कि गुरुवार की सुबह आरोपी पक्ष ने थाना न जाने के लिए धमकी भी दिया. इस घटना को लेकर पीड़ित परिवार डरा सहमा हुआ है. थानाध्यक्ष सुरेश सिंह ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लड़की को बरामद कर लिया जाएगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’