![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
दुबहर, बलिया. विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत घोड़हरा के मुख्य बाजार के तुरहा बस्ती में बनी जीर्ण-शीर्ण नाली में कूड़ा-कचरा एवं कीचड़ के भर जाने से मोहल्ले एवं गांववासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
गांववासियों ने बताया कि कई बार आलाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराने के बाद भी नाली की सफाई संबंधित सफाई कर्मियों द्वारा नहीं की जाती है. मजबूर होकर बारी-बारी से गांववासियों एवं नाबालिंग बच्चों को नाली की सफाई करनी पड़ती है. बताया कि लगभग पांच वर्ष पूर्व घोड़हरा मुख्य बाजार के तुरहा बस्ती में नाली का निर्माण कराया गया था.
नाली के निर्माण में केवल खानापूर्ति करने के कारण कहीं ढक्कन लगाया गया, तो कहीं नाली टूट कर बिखर गई है. गांव तथा मोहल्ले के गंदे पानी से भरकर नाली ओवरफ्लो करने लगती है. जिसके कारण कूड़ा-कचरा एवं कीचड़युक्त गंदे पानी का निकास नहीं हो पाता है. लिहाजा पानी में सडांध पैदा होकर दुर्गंध करने लगता है.
भयंकर दुर्गंध के कारण गांववासियों को संक्रामक रोग फैलने की प्रबल आशंका है. सड़क पर पानी लग जाने के कारण स्कूली बच्चा तथा लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस संबंध में ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट