

बलिया। रेल राज्य मंत्री एवं संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), भारत सरकार मनोज सिन्हा ने शनिवार को प्रातः 10 बजे से वाराणसी-बलिया रेल खण्ड पर चल रहे विद्युतीकरण, दोहरीकरण एवं अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से विन्डो ट्रेलिंग के माध्यम से किया. निरीक्षण के दौरान मेम्बर ट्रैक्शन घनश्याम सिंह, महाप्रबन्धक पूर्वोत्तर रेलवे राजीव अग्रवाल, सतीश अग्निहोत्री, मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी एसके झा सहित पूर्वोत्तर रेलवे, रेल विकास निगम लिमिटेड एवं उत्तर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.
निरीक्षण के दौरान रेल राज्य मंत्री का बलिया रेलवे स्टेशन पर सांसद भरत सिंह, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेन्द्र तिवारी, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह, जिला मंत्री जयप्रकाश साहू, वशिष्ठदत्त पाण्डेय सहित अन्य भाजपा एवं युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया. रेलवे स्टेशन पर अल्प समय में उन्होंने बताया कि विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो चुका है. दोहरीकरण का कार्य भी शीघ्र पूरा करने का रेलवे भरपूर प्रयास करेगी.
रेल राज्य मंत्री श्री सिन्हा अधिकारियों समेत निरीक्षण स्पेशल से विन्डो ट्रेलिंग करते हुए बलिया रेलवे स्टेशन से स्पीड ट्रायल का निरीक्षण करते हुए वाराणसी के लिए रवाना हुए. इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक संजय सिंह समेत अन्य स्थानीय रेल अधिकारी मौजूद रहे.
