बलिया. उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके 5 कालिदास स्थित आवास पर भेंट की.
भेंट के दौरान जनपद बलिया के विभिन्न विकास के मुद्दे पर विस्तृत चर्चा हुई जिसमें मुख्य रुप से बलिया में हुए इन्वेस्टर समिट में हुए एमओयू को जल्द से जल्द धरातल पर उठाते हुए ग्राउंड ब्रेकिंग सेरिमनी व जनपद के नौजवानों को रोजगार से और स्टार्टअप से जोड़कर उनकी तरक्की की तरह आगे बढ़ाने संबंधित विषयों पर चर्चा हुई.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट