राज्य मंत्री स्वतन्त्र प्रभार उपेन्द्र तिवारी का आगमन 01 मार्च को

बलिया। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जल सम्पूर्ति, भूमि विकास एवं जल संसाधन, परती भूमि विकास, वन एवं पयार्वरण, जन्तु उद्यान एवं सहकारिता विभाग उत्तर प्रदेश उपेंद्र तिवारी का आगमन जनपद में 01मार्च को हो रहा है.
वीआईपी अधिकारी मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि मंत्री जी इनोवा कार से गोरखपुर से चलकर 02:00 बजे लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण गृह पर आएंगे. वहीं रात्रि विश्राम करेंगे. 02 मार्च को टैगोर नगर स्थित आवास पर स्थानीय लोगों से होली मिलन करेंगे. 03 मार्च को कोरंटाडीह की सीमा पर राज्यमंत्री रेल/संचार भारत सरकार मनोज सिंहा का स्वागत करेंगे, और 12:00 बजे बैरिया में आयोजित कार्यक्रम में रेल मंत्री जी के साथ शिरकत करेंगे. मंत्री जी 04 मार्च 11:00 बजे एलबीडी कान्वेंट स्कूल सुरही के वार्षिकोत्सव में सम्मिलित होंगे, और उसी दिन 14:00 बजे सरैया उजियार में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट कार्यक्रम में भाग लेंगे. 05 मार्च को स्थानीय कार्यक्रमों में सम्मिलित होनेे के पश्चात रात्रि 20:50 बजे लखनऊ छपरा एक्सप्रेस द्वारा लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जाएंगे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’