मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वाति सिंह ने सरकारी अस्पतालों का किया निरीक्षण 

बलिया। जिला अस्पताल व महिला अस्पताल की व्यवस्था बहुत अच्छी है. अस्पतालों में मरीजों को सरकारी सभी सुविधाएं उपलब्ध है. मरीजों का उपचार ठीक ढंग से हो रहा है. उक्त बातें मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वाति सिंह शुक्रवार को अस्पतालों के निरीक्षण के दौरान कहीं. मंत्री स्वाति सिंह ने जिला अस्पताल और जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण किया. जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान सबसे पहले उन्होंने दवा स्टोर तथा रैबीज इंजेक्षन वाली जगह का निरीक्षण किया. वहां कर्मचारियों से पूछताछ कीं. इसके बाद इमरजेंसी वार्ड, मेडिकल वार्ड और ओपीडी का निरीक्षण कीं. साथ ही सीएमएस डा. एसपी राय से बातचीत किया. इसके बाद वह सीधे जिला महिला अस्पताल पहुंच गईं. जहां सीएमएस डा. सुमिता सिंन्हा से जरूरी जानकारी लीं. उन्होंने लेबर रूम, ओटी तथा एसएनसीयू का भी निरीक्षण किया. सीएमएस ने मैन पावर की कमी की जानकारी दी. जिस पर मंत्री स्वाति सिंह ने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द जो भी कमी है, उसे दुरूस्त कर दिया जायेगा. उन्होंने सीएमएस से खाली पदों के बावत लिखित जानकारी देने को कहा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’