![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
बलिया। मंत्री, वन एवं पर्यावरण जंतु उद्यान एवं उद्यान विभाग उत्तर प्रदेश दारा सिंह चैहान का आगमन जनपद में 22 दिसंबर को हो रहा है. अपरान्ह 02ः15 बजे ग्राम जीराबस्ती निकट दूध पराग डेरी, थाना सुखपुरा चौकी हनुमानगंज में मा0 मंत्री बृजनाथ चैहान के आवास पर जाएंगे. इसके बाद अपरान्ह 03ः20 बजे टाउन हॉल में स्वदेशी मेला के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे.