सिकन्दरपुर (बलिया)। मात्र 4 माह पूर्व शादी के बंधन में बंधी चख खान की मीना गुप्ता की मौत अबूझ पहेली बन गई है. खुदकुशी का कारण क्या हो सकता है, यह न तो परिवार वाले न ही गांव वाले समझ पा रहे हैं, लेकिन उसकी मौत के पीछे कोई न कोई कारण तो होगा ही.
शुक्रवार की शाम लगभग 7:30 बजे मीना अपने किचन में फंदे से लटकती हुई पाई गई थी. पुलिस ने मीना के पति प्रशांत, सास चंद्रावती व ससुर विश्वनाथ गुप्ता को हिरासत में ले लिया है. वहीं लगभग 40 घंटे बाद रविवार को सुबह सहारनपुर से पहुंचे मीना के पिता राजेंद्र गुप्ता व माता रामदुलारी ने मीना के शव को पुलिस को ले जाने दिया. मीना के पिता राजेंद्र गुप्ता ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि पिछले 2 दिसंबर 2016 को अपनी पुत्री की शादी प्रशांत के साथ धूमधाम से किया था तथा उनकी मांग के अनुसार दहेज भी दिया था, लेकिन शादी के बाद से ही उन लोगों के द्वारा बार-बार और पैसा मांगा जाता रहा है. इसके लिए उसके ऊपर दबाव दिया जाता रहा है. बताया कि शुक्रवार को लगभग 1:00 बजे मीना फोन से बात करके भरे गले से इनके द्वारा बार-बार प्रताड़ित किए जाने की बात कही थी, लेकिन उन्हें क्या पता था कि यह लोग मिल कर के उनकी बेटी की हत्या ही कर देंगे. पुलिस ने शव का पंचनामा करा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है.