नगरा क्षेत्र के लाखों लोगों को साफ पेय जल की उम्मीद बंधी

नगरा, बलिया.नगर पंचायत नगरा में डेढ़ दशक से शोपीस बनी पानी टंकी के चालू होने की उम्मीद बंधी है। एसडीएम रसड़ा प्रभुदयाल ने सोमवार को पानी टंकी का निरीक्षण कर जल्द ही जलापूर्ति शुरु कराने का निर्देश ईओ संजय कुमार राव को दिया.

उन्होने गत दो वर्ष से जले पडे टंकी के नलकूप के ट्रांसफार्मर को शीघ्र बदलने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों से वार्ता की. एसडीएम ने लीकेज पाईप के स्थान को चिन्हित कर उसे ठीक कराने के लिए अवर अभियंता को बुला कर जल्द कार्य शुरु कराने हेतु निर्देशित किया.

ईओ संजय कुमार राव ने एसडीएम को बताया कि जलापूर्ति के लिए बिछे पाईप में जगह-जगह लीकेज हो रहा है. कुछ स्थानों पर चोक की स्थिति उत्पन्न हो गई है.इस पर एसडीएम ने तत्काल इसे ठीक कराने को कहा.

(नगरा से संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE