रेवती (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के झरकटहां ग्राम पंचायत अन्तर्गत देवपुर मठिया गांव में शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात स्व. मोहन तिवारी के घर में छत के रास्ते आंगन में उतरे अज्ञात चोरों ने नगदी, आभूषणों सहित दो लाख रुपये से अधिक संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया.
घटना की रात मोहन तिवारी की पत्नी गायत्री देवी घर पर अकेले थी. वह दालान में सोयी हुई थी. इसका फायदा उठाते हुए चोर छत के रास्ते आंगन में उतरे तथा एक कमरे का दरवाजे का ताला तोड़कर एक बक्सा व दो अटैची के ताले चटकाकर उसमें रखे 50 हजार की नगदी, सोने का एक हार , सोने की तीन चेन, छह अंगूठियां, चांदी के दो जोड़ी पायल सहित दो लाख से अधिक की संपति चुरा ले गए. दलान में सोयी गायत्री देवी को घटना की जानकारी सुबह आंख खुलने के पश्चात घर के अन्दर जाने पर हुई. घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है. पुलिस द्वारा मामले की तफ्तीश की जा रही है.