रसड़ा(बलिया)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के नरायनपुर सूलुई गांव में खच्चर के मारने से गुरुवार की रात एक वृद्ध की मौत हो गयी. बताते है कि उक्त गांव निवासी चौथी कन्नौजिया 65 वर्ष पास के ही एक ईंट भट्ठा पर काम करता था. गुरुवार को वह अपने पालतू खच्चर पर ईंट लाद रहा था. इसी बीच वह बिदक गया और चौथी पर लात मार दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों की मदद से उसका एक निजी चिकित्सालय में उपचार कराया गया. बावजूद रात में उसकी अचानक तबियत बिगड़ गयी. परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य ले जाते तब तक उसकी मौत हो गयी.